नीम
ब्रश के कई लाभ हैं .
- सर्वप्रथम इसको चबाया जाता है, जिससे मसूडो की अच्छी कसरत हो जाती है और दाढो में से सभी कीटाणु निकल जाते हैं.
- अच्छी तरह चबाने के बाद इसके रेशे बहुत मुलायम हो जाते हैं. प्लास्टिक के ब्रश दांतों को नुक्सान पहुंचाते हैं, जबकि नीम ब्रश दांतों को मुलायम रेशों की मदद से साफ़ करता है.
- अगर आप सुबह बिना कुल्ला करे नीम ब्रश को चबाते हैं तो इसका रस आपकी लार में घुल जाता है, जो अन्दर जाकर अम्ल को शांत करता है तथा अमाशय तथा आंतो की सफाई करता है.
- यह बिलकुल मुफ्त है.
No comments:
Post a Comment